उदया पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आयोजित किया गया जागरूकता अभियान

अयोध्या : आज दिनांक 16.05.2025 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस  (16 मई) को मनाए जाने अंतर्गत उदया पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मंजुला आनंद,जिला मलेरिया अधिकारी/ जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया कि संचारी रोगों विशेष कर डेंगू,आदि से बचाव हेतु जन जागरूकता बहुत जरूरी है,अपने आसपास कहीं गंदगी एवं पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए,लोगों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिए,मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए,अपने कूलर,फ्रिज में  लगे बाउल,गमलों आदि को नियमित रूप से साफ करना चाहिए। डॉ पी सी भारती नोडल वेक्टर बोर्न ने डेंगू के इलाज़ एवं प्लेटलेट्स के बारे में जानकारी दी lडॉ अरविंद श्रीवास्तव जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट ने डेंगू,मलेरिया,स्क्रब टायफस,हीट वेव,रोगों के फैलने के कारण,बचाव एवं जॉच पर विस्तार से जानकारी दी।बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जिला मलेरिया अधिकारी /जिला सर्विलेंस अधिकारी मंजुला आनंद,डॉ पी सी भारती नोडल वेक्टर बोर्न,जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अरविंद श्रीवास्तव एवं श्री अजीत सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक  तथा उदया पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य,अध्यापक,अध्यापिकाएँ,तथा समस्त छात्रों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर : विपिन शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.