आग से परिवार गृहस्थी चार बकरियों की मौत 2 भैंस घायल

अयोध्या : पूरा बाजार विकासखंड के ग्राम सभा फतेहपुर मुमताजाबाद में शुक्रवार को भीषण अग्निकांड में दो परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इससे गया प्रसाद और परशुराम के घरों को भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान प्रभावती ने बताया कि आग सबसे पहले गया प्रसाद के कच्चे छप्परयुक्त मकान में लगी, जो देखते ही देखते विकराल हो गई। आग की चपेट में आकर गया प्रसाद का सारा घरेलू सामान जल गया। हादसे में उनकी चार बकरियों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो भैंसें गंभीर रूप से झुलस गई हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।इस आग से सटे परशुराम का मकान भी प्रभावित हुआ। एक छप्पर आंशिक रूप से जल गई है। खास बात यह है कि परशुराम के घर 21 मई को उनकी पुत्री की शादी निर्धारित है, जिससे परिवार में और भी चिंता का माहौल है। सूचना पर तुरंत पहुंचे थाना अध्यक्ष महाराजगंज राजेश सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के अन्य घरों को बचाया जा सका। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को राहत सहायता प्रदान करने की मांग की है। प्रशासन से तत्काल मुआवजा और पशु चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गई है।

रिपोर्टर : आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.