सदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

अयोध्या : बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के घुरहूपुर लुत्फाबाद बछौली निवासी 20 वर्षीय युवक किशन निषाद पुत्र गया प्रसाद निषाद की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत‌। गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर पूरब तरफ खेत के पास स्थित आम के पेड़ की डाल में गमछे के सहारे लटकता मिला शव। सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणो द्वारा लटकता शव देखकर गांव मे दिया सूचना। सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ कोतवाल लालचंद सरोज। शव को नीचे उतरवा कर शुरू की गई है कानूनी कार्यवाही। फॉरेंसिक टीम को भी दी गई है सूचना। पुलिस के मुताबिक खुदकुशी का प्रतीत हो रहा ही ममला। नहीं स्पष्ट हो सका मौत का कारण, परिवार में मचा कोहराम।

रिपोर्टर : आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.