फर्जी आख्या लगाने का आरोप

अयोध्या : नगर निगम अयोध्या में कूड़ेदानों की अव्यवस्थित स्थिति से जनस्वास्थ्य, पर्यावरण और मवेशियों की सुरक्षा पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के संबंध में शिकायत का हुआ अधूरा निस्तारण। नगर विकास विभाग लखनऊ में मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनसुनवाई की शिकायत के बाद नगर निगम की लापरवाही। चौक, नियावा , रिकाबगंज, अंगूरीबाग मार्ग पर कूड़ेदानों से मवेशी खा रहे कूड़े। प्लास्टिक और हानिकारक कचरे को मवेशियों की पहुंच से दूर रखने के करे उपाय। जनकल्याण के लिए हुई थी शिकायत। दूरभाष पर संपर्क करके की आख्या में कही गई है बात। शिकायतकर्ता का आरोप, बिना जांच और स्थल निरीक्षक के दे दी गई आख्या। पर्यावरण कार्यकर्ता अभिषेक सावंत ने दर्ज कराई थी शिकायत।
रिपोर्टर : राहुल पाण्डेय
No Previous Comments found.