मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण

अयोध्या - सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर, हनुमानगढ़ी में नवनिर्मित 5000 लोगों की क्षमता वाले हनुमत कथा मंडपम का करेंगे लोकार्पण, हनुमानगढ़ी से निकलेगी राम कथा की दिव्य ध्वनि,11:25 सीएम योगी पहुंचेंगे अयोध्या, करेंगे राम लला का दर्शन, दर्शन के बाद हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडपम का करेंगे लोकार्पण, 1.25 पर लखनऊ के लिए होंगे रवाना,2 घंटे अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी। हनुमत कथा मंडपम की विशेषताएं। प्रवेश द्वार के शिखर पर हनुमंत लला की दिव्य मूर्ति।उत्तरी व दक्षिणी कोने में जगतगुरु रामानंदाचार्य की मूर्ति। 17000 वर्ग फीट में विशाल सभागार एक साथ 5000 लोगों के बैठने का इंतजाम। 1000 वर्ग फीट में आकर्षक मंच। 16 आधुनिक व सुविधा युक्त कमरे वाला अतिथि गृह।

रिपोर्टर : राहुल पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.