अयोध्या में ग्रीन गैस के ऑनलाइन डोडो स्टेशन का हुआ शुभारंभ

अयोध्या - तहसील क्षेत्र मिल्कीपुर के अछोरा में ग्रीन गैस लिमिटेड के एमडी द्वारा शुक्रवार को अयोध्या गैस वितरण क्षेत्र में पहले ऑनलाइन डोडो स्टेशन(JBR फिलिंग स्टेशन) का विधिविधान से पूजन अर्चन व फीता काटकर शुभारंभ किया। यह पहल अयोध्या में हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य अतिथि ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  गिरीजा शंकर ने कहा कि अयोध्या न केवल आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि अब ऊर्जा क्षेत्र में भी प्रगति की नई मिसाल कायम कर रही है।जेबीआर फिलिंग स्टेशन की शुरुआत हरित ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।इस प्लांट के खुल जाने से अयोध्या के08 व सुल्तानपुर 02 सीएनजी स्टेशनो को आपूर्ति की जा सकेगी।अभी तक लखनऊ से आपूर्ति होती थी।

निदेशक (वाणिज्य) आर. बेहरा ने कहा कि ऑनलाइन डोडो स्टेशन के खुल जाने से ग्राहकों को रीयल-टाइम सेवाएं,अधिक पारदर्शिता और बेहतर सुविधा के साथ मिलेंगी। जीजीएल की यह पहल उसकी ग्राहक केंद्रित सोच को दर्शाता है।ग्रीन गैस लिमिटेड की यह पहल अयोध्या व आसपास  को स्मार्ट, स्वच्छ और ऊर्जा-सक्षम शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक मार्केटिंग प्रवीण सिंह ने किया।इस मौकेपर जेबीआर कंपनी के निदेशक अवध कुमार सिंह,पूर्व आईएएस आरके सिंह,विक्रम सिंह,गौरव सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,संजय सिंह,विकास चौहान,सूरज,राहुल सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राहुल पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.