विदेश सऊदी अरब गया युवक ठगी का शिकार

अयोध्या : सऊदी जाने के लिए तमाम लोग हो रहे हैं ठगी के शिकार ऐसा ही एक प्रकरण अयोध्या मंडल क्षेत्र के हलियापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत थाने का है। जहां पर उमेश तिवारी नाम का एक मजदूर (7) जून को दुबई के दमाम शहर में दलालों के फर्जी वीजा पर नौकरी के लिए गया वहां पर उसका शोषण हो रहा है। और पैसा भी नहीं मिल रहा है प्रताड़ना हो रही है। जिसमें वहां से वीडियो बनाकर उसने भेजा है तथा भारत सरकार से मांग की है। कि तत्काल हमें यहां से निकाल कर इंडिया में हमारे घर पहुंचाया जाए हमें भूखा प्यासा  रख कर यहां पर शोषण किया जा रहा है।

रिपोर्टर : आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.