चोरों ने मचाया आतंक,ई रिक्शा वाहनों को बनाया निशाना तीन ई रिक्शा की बैटरी चोरों ने उड़ाया

अयोध्या : कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत कुमारगंज की बाजार एवं बाजार में स्थित एक ऑटोमोबाइल दुकान पर खड़े ई-रिक्शा व थाने से 3 किलोमीटर दूर स्थित रमेश नगर बड़ी नहर पर खड़े ई रिक्शा वाहनों से बेखौफ चोरों ने बैटरी खोल कर पार कर दिए हैं। घटना की जानकारी के बाद ई रिक्शा वाहन स्वामियों सहित ऑटोमोबाइल के मैनेजर ने मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दिया है। हालांकि पुलिस अभी मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज कर सकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के रमेश नगर बड़ी नहर निवासी मोहम्मद इस्माइल पुत्र अरमान अली पुलिस को दी गई तहरीर में उल्लेखित किया है कि उनके दुकान और घर के सामने उनका ई रिक्शा बीते 27 जून की रात खड़ा था। जहां टूल बॉक्स का ताला तोड़कर चोरों ने ई रिक्शा की चारों बैटरी चोरी कर लिया है। वहीं दूसरी ओर कुमारगंज थाने से चंद कदम दूरी स्थित सरकार जी पुत्र रामकिशोर का बैटरी ई रिक्शा उनके मकान / दुकान के ठीक सामने खड़ा था। जिसकी बैटरी चोरों ने बीते 27 जून की रात गायब कर दिया। ई-रिक्शा वहां से बैटरी चोरी की तीसरी घटना कुमारगंज से बहादुरगंज रोड पर अकमा गांव के पास स्थित सागर ऑटोमोबाइल कुमारगंज पर उसी रात ही चोरों ने वायरिंग की फॉल्ट के चक्कर में वर्कशॉप पर खड़े तीसरे ई रिक्शा को अपना निशाना बना लिया और उसी ई रिक्शा से भी बैटरी चोरी करने में कामयाब रहे। घटना की जानकारी ई रिक्शा वाहन स्वामियों सहित ऑटोमोबाइल के मैनेजर मनोज कुमार मिश्रा पुत्र राजेंद्र प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम जोरियम को शनिवार की सुबह हुई। जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और तीनों पीड़ित एक के बाद एक तहरीर लेकर कुमारगंज थाने पहुंचे। पीड़ित वाहन स्वामियों ने चोरी की घटना में मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस मामले में मुकदमा तो नहीं दर्ज कर सकी है, अलबत्ता जांच पड़ताल जरूर शुरू कर दिया है।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.