पहलगाम हमले में संलिप्तता बताकर डिजिटल ठग लोगों को शिकार बना रहे

अयोध्या : दो माह पूर्व हुए पहलगाम हमले में संलिप्तता बताकर डिजिटल ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी एक व्यापारी के साथ हुआ जो सूझबूझ से बच गये है।फत्तेपुर निवासी व्यापारी उदयभान सिंह हलियापुर में बैटरी रिक्शा बेचने की दुकान करते हैं।सोमवार शाम 4 बजे इनके फोन नम्बर 9794216732 पर +912143315289से फोन आया कि हम रंजीत कुमार पहलगाम पुलिस स्टेशन से बोल रहे हैं,आपके नम्बर से 22 अपैल को पहलगाम हमले में आतंकवादियों से बात हुई है।जब इनके द्वारा बताया गया कि हम वहां कभी गए ही नही है। फोन हमेशा मेरे पास ही रहता है तो उन्होंने कहा कि हम लखनऊ के अधिकारी को काल ट्रांसफर कर रहे हैं बचना है तो वह जो कहे करो।उसके बाद 9465805094 से फोन आया कि प्रेम कुमार गौतम बोल रहे हैं।तुम किसी बन्द कमरे में जाओ।जो जो कहे करो नही तो फँसोगे।वह बगल के आशीष सिंह के घर गए व उनसे बताया कि ऐसा मामला है हमको बात करनी है। एकांत में।आशीष सिंह ने कमरा दिया लेकिन कहा कि अंदर से बन्द न करना।तब तक आशीष ने अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी देदीथी।उदयभान से आधार कॉर्ड व्हाट्सएप पर माँगा व कहा वेरिफिकेशन करना है।अन्य लोगो के समझाने पर उदयभान ने आधार नही भेजा तो  शातिर अपराधियों का पुन: वीडियो कॉल आ गया जिस पर साथियों ने गाली देकर कहा कि ठगी कर रहे हो चल रहा हूँ पुलिस में रिपोर्ट करने।तुरन्त फोन काट दिया गया व उधर जो फोन पर डीपी लगी थी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड महाराष्ट्र की वह हटा दी गई।इस तरह साथियों के सहयोग से उदयभान ठगी के शिकार होते होते बच गए डिजिटल अरेस्ट व साइबर ठगी का बड़े पैमाने पर अपराधियों का चल रहा है कारोबार।

रिपोर्टर : इंद्र बहादुर सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.