हिंसक जानवर की आहट से ग्रामीणों में दहशत

अयोध्या - मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेड़ी के निकट हिंसक जानवर की आहट से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानु प्रताप यादव ने बताया कि गांव के उत्तर दिशा में माइनर के समीप ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को देखा है।यह तेंदुआ पहले नौरोजपुर के जंगल में था।अब यह गन्ने के खेत में दिखाई देता है। तीन दिनों से यह तेंदुआ गन्ने के खेत में ही रहता है।बीच बीच में इसके दहाड़ने की आवाज भी सुनी जाती है।इस समय किसान अपने अपने खेत में धान की बेरन लगाने में व्यस्त है।तेंदुआ होने की खबर सुनकर किसानों में दहशत बढ़ गई है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानु प्रताप यादव ने बताया कि उन्होंने तेंदुआ होने के सम्बन्ध में वन विभाग के रेंजर जे पी गुप्ता को सूचना दे दी है।वन विभाग के कर्मचारियों ने एक दिन कांबिंग भी की थी।
रिपोर्टर : राहुल पांडेय
No Previous Comments found.