साधु संत बेजुबान जानवरों और असहाय लोगों के मध्य राजन ने मनाया अपना जन्मदिन

अयोध्या - मिल्कीपुर जनपद के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय ने अपना जन्मदिन विशेष रूप से मनाते हुए सुबह चित्रकूट की पावन धरती से आए हुए एक दर्जन से अधिक साधु संतों को सम्मानित करते हुए भंडारे के लिए 5100 रुपए का आर्थिक सहयोग करके आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पश्चात समाजसेवी राजन पांडेय अपने पूरे परिवार के साथ मां कामाख्या भवानी का दर्शन करते हुए एक कुंतल चना हनुमान जी की बानर सेना को खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके आगे बढ़ते हुए गौशाला में गायों को भरपेट केला गुड़ खिला कर आशीर्वाद प्राप्त किया राजन यही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने पिठला में 100 शैय्या का औचक निरीक्षण कर वहां भर्ती सभी मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल में 150 से अधिक लोगों को फल और मिठाई वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद राजन पांडेय ने अन्य दुखी 4 परिवारों को आर्थिक मदद कर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया समाजसेवी राजन ने दूरभाष पर बताया कि लोग अपने जन्मदिन पर विशेष रिश्तेदार और परिवारों को ही बुलाते हैं लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन बेजुबान जानवरों असहाय लोगों और साधु संतों की सेवा कर मनाया राजन ने आगे कहां की लोगों की मदद करना उनके जीवन का पर्याय बन चुका है इसीलिए वह अपना जन्मदिन विशेष रूप में मनाते हैं राजन पांडे ने इसके पूर्व अपने जन्मदिन पर मां कामाख्या भवानी में AC लगवा कर वहां लोगों के बीच चर्चा के विषय बने थे राजन ने लोगों से अपील की है कि वह अपने जन्मदिन के अवसर पर समाज के कुछ जरूरतमंद लोगों और बेजुबान जानवरों को जरूर भरपेट भोजन कारण जो आनंद इस कार्य में मिलता है वह किसी अन्य कार्य में नहीं मिल सकता राजन पांडेय के साथ दिन भर पूरे परिवार सहित सैकड़ो समर्थक उपस्थित रहे.
रिपोर्टर - सुनील तिवारी
No Previous Comments found.