सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर

अयोध्या - सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, 9:30 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, सबसे पहले हनुमानगढ़ी व राम लला का करेंगे दर्शन पूजन,दर्शन पूजन के बाद पहुंचेंगे दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव, त्रिवेणी वन फॉरेस्ट सिटी में एक पेड़ मां के नाम का करेंगे पौध रोपण,जनसभा को करेंगे संबोधित,11:35 तक अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी,लगभग 2 घंटे अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी, तैयारी अंतिम चरण में,डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का लिया जाएगा।
रिपोर्टर - राहुल पांडेय
No Previous Comments found.