रियाली का घेरा बनाकर अमृत सरोवर को बनाया जाएगा रमणीय स्थल - रोहित सिंह

अयोध्या : जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने वृहद पौधरोपण अभियान के तहत पूराबाजार नारायणपुर स्थित अमृत सरोवर पर पौधे रोपित किए। इस अमृत सरोवर का निर्माण व सौंदर्यीकरण जिला पंचायत द्वारा कराया गया है। सरोवर के चारों ओर वृहद पैमाने पर पौधे रोपित कर इस उपवन का स्वरूप दिया जाएगा। पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान पीपल, बरगद, नीम, आम और अमरूद जैसे छायादार एवं फलदार वृक्षों के पौधे रोपित किए गए। सरोवर के चारों ओर हरियाली का घेरा बनाकर सरोवर को रमणीय स्थल के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। इस अवसर पर आलोक सिंह रोहित ने कहा, “प्रकृति का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अमृत सरोवर के किनारे रोपे गए ये पौधे आने वाली पीढ़ियों के लिए न केवल छाया और फल देंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण भी बनेंगे। मौके पर सहायक अभियंता अभिलाष कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियंता प्रभाकर मौर्य, राजीव श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव, कीर्तिवर्धन सिंह, हर्षित पांडे, अभिषेक सिंह, रोशन सिंह, सूरज सिंह, सतप्रीत सिंह बाबा मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राहुल पाण्डेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.