कालाबाजारी ओवर रेटिंग और टैगिंग के खिलाफ जिला कृषि अधिकारी की छापेमारी

अयोध्या : किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिले और कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग और कालाबाजारी ना कर सके इसके लिए शासन के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी डॉ ओपी मिश्रा ने रुदौली और अमानीगंज विकासखंड के कई दुकानों पर छापेमारी किया है। छापेमारी के दौरान अमानीगंज समिति बंद मिला जिसके कारण सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया टैगिंग, ओवर रेटिंग करने वाले समिति व निजी दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी, लाइसेंस निलंबन होने के साथ ही उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। 

जिला कृषि अधिकारी के निरीक्षण में बालाजी बीज भंडार अमानीगंज और राम खाद भंडार अमानीगंज की दुकान बंद मिली। जिससे संदिग्ध खाद बिक्री की पुष्टि होती है दोनों दुकान के संचालकों से कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा गुप्ता इंटरप्राइजेज के विरुद्ध मिली शिकायत की जांच करने पर उनका औचक निरीक्षण किया गया है लेकिन निरीक्षण में किसी प्रकार का अवैध उर्वरक नहीं मिली है। जिला कृषि अधिकारी डॉ ओपी मिश्रा ने बताया है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया के खाद सभी साधन शाकाहारी समितियां और निजी दुकानदारों के पास उपलब्ध है। बताया है कि सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है किसानों को उचित मूल्य पर खाद दिया जाए। 
मंगलवार को 1300 मैट्रिक टन यूरिया की खेप पहुंची
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इफको से 1300 मैट्रिक टन यूरिया खाद की खेप मंगलवार को आ चुकी है जिसे सीधे समितियों पर भेजने का कार्य तेज किया है। 
आज आएगी 300 मैट्रिक टन डीएपी
जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि आज 300 मेट्रिक टन डीएपी अयोध्या पहुंचेगी जो सीधे किसान सेवा केंद्र पर पहुंचाई जाएगी। बताया कि जिले में डीएपी और यूरिया खाद की कमी नहीं है। खाद की कमी ना हो इसके लिए लगातार उनके द्वारा और अन्य कृषि अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बताया कि डीएम के निर्देश पर ओवरराइटिंग टैगिंग और कालाबाजारी के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.