पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य में अनियमिताएं

अयोध्या - श्री राम की नगरी अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमानीगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह की कड़ी मेहनत से 48 करोड़ 64 लाख 60 हजार की लागत से बन रही सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण निर्माण और मरम्मत कार्य में अनियमिताएं सामने आ रही हैं। गिट्टी की कुटाई ठीक से नहीं की जा रही है, जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, सड़क की चौड़ाई भी जगह-जगह अलग-अलग है, जो मानक के अनुसार नहीं है। आपको बताते चलें कि उसरहन भवानी से होते हुए रायपुर, संत बाबा भीखा तपस्थली से बकचुना गांव होते हुए रुदौली विधानसभा को जोड़ने वाली सड़क सैदपुर संपर्क मार्ग से मां कामाख्या धाम मेधा ऋषि आश्रम तक जाने वाली सड़क पर गिट्टी की कुटाई ठीक से ना होना पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खोल दी है।पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य में सुधार करने की आवश्यकता है। विभाग को चाहिए कि वह मानक के अनुसार काम करे और सड़क की गुणवत्ता को सुनिश्चित करे। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने कुछ क्षेत्रों में सड़क मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन मानक विपरीत हो रहे कार्य पर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। जब इस संबंध में जेई प्रशांत मणि त्रिपाठी से बात की गई तो उनका कहना है कि कहीं-कहीं जमीनी विवाद के चलते मानक में कमी हुई है जिसके लिए उपजिलाधिकारी से बात हुई है उसका समाधान किया जाएगा। और जब गिट्टी के कुटाई की बात पर बताया कि ऐसा मेरी नजर में तो कहीं नहीं दिख रहा है फिलहाल मामले को सुपरवाइजर से अवगत करवा दूंगा।
रिपोर्टर - सुनील तिवारी
No Previous Comments found.