कृषि विवि में रिलायंस रिटेल ने 13 छात्रों को दिया रोजगार

अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिलायंस रिटेल ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। 13 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई। कुलपति ने कंपनी द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
रिलायंस रिटेल के चार मैनेजर राहुल गुप्ता, रचित माथुर, गुंजन, नीरज श्रीवास्तव, एवं एच.आर सपना मिश्रा ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया तथा उनसे प्रभावित होकर 13 छात्रों का चयन किया है। चयनित छात्रों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा गया है जिसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह मेँ नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा,कैंपस प्लेसमेंट में कृषि तथा उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक डॉ. डी नियोगी ने छात्र-छात्राओं से सदैव सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की अपील की। उपनिदेशक डा. सत्यव्रत सिंह ने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बताया कि आगामी दिनों में कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय पहुंचेंगी।
रिपोर्टर : राहुल पांडेय
No Previous Comments found.