शिक्षा को दबाकर मधुशाला को दे रही है बढ़ावा सरकार-- राज्यसभा सांसद संजय सिंह

अयोध्या- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे अयोध्या। शहर के एक होटल में की प्रेसवार्ता। प्रदेश में स्कूलों को मर्ज करने के मामले पर संजय सिंह का ऐलान, 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में ढपोर शंखों को को जगाओ शंख बजाओ चलाया जाएगा अभियान। पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश में करेंगे विरोध प्रदर्शन।

संजय सिंह का बयान, प्रदेश में 27308 मधुशाला खुली जा चुकी है और 27000 स्कूल बंद किया जा रहे हैं, यह शिक्षा के साथ अन्याय है। बिहार चुनाव को बताया औपचारिकता ईवीएम और वोट काटने पर उठाए सवाल। बिहार में sir रिपोर्ट के बाद चुनाव का कोई औचित्य नहीं, 52 लाख वोट काटे जा चुके हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर सरकार से मांगा जवाब, यह फैसला पूरे देश को अचंभित करता है, अचानक क्यों दिया इस्तीफा, सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।गोरखपुर में महिला कांस्टेबल प्रकरण का मामला उठाएंगे संसद में, गोरखपुर की घटना बेहद शर्मनाक, पीटीसी के बाथरूम में लगाए गए कैमरे।

रिपोर्टर राहुल पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.