बिना विशेषज्ञ के 4 सिजेरियन कराने पर स्वास्तिक मेडिकल सेंटर सील

अयोध्या - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट नर्सिंग होमों द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का मंगलवार शाम को निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने इनायत नगर स्थित स्वास्तिक मेडिकल सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेडिकल सेंटर में बिना किसी विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में 4 सिजेरियन ऑपरेशन कराए गए थे। यह मानकों के विपरीत था। इस गंभीर अनियमितता के कारण स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्वास्तिक मेडिकल सेंटर को सील कर दिया। सीएमओ ने बताया कि सिजेरियन जैसी जटिल प्रक्रिया के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके बिना ऐसे ऑपरेशन कराना मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य प्राइवेट नर्सिंग होम और मेडिकल सेंटरों का भी निरीक्षण जारी रहेगा। मानकों का उल्लंघन करने वाले चिकित्सा केंद्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर - सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.