सावन माह के आखिरी सोमवार को गहनाग देव मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

अयोध्या : बारिश के साथ सावन माह के आखिरी सोमवार को जिले की पौराणिक नागपीठ गहनाग देव मंदिर रायपटटी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी । यहाँ सावन माह के आखिरी सोमवार को लगता है विशाल अन्र्तजनपदीय मेला। प्रशासन ने आधा दर्जन वैरियर के साथ खोया पाया कैम्प और पीएसी के साथ महिला पुलिस को सुरक्षा में लगाया। सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भारी संख्या में पहुँच रहे श्रद्धालु। मंदिर में कर रहे पूजा पाठ और चढा रहे नाग देवता को चढावा।
जिले के अमानीगंज विकास खण्ड के गहनाग गांव में स्थित प्रसिद्ध नागपीठ गहनाग का अंतर्जनपदीय बार्षिक बडा मेला सकुशल सम्पन्न हो गया नागपंचमी के बाद पडने वाले सावन माह के आखिरी सोमवार को लगने वाले इस मेले में बारिश के बावजूद प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया हजारों की संख्या में बडे वाहनों से दूर दूर से आये लोग लाइन में लगकर दर्शन पूजन कर रहे थे बिभिन्न जनपदों से आये दुकानदार दो दिन पहले ही पहुंच चुके थे मेले में लकडी और लोहे के सामनों की बिक्री ज्यादा रही।मेले में स्वयं सेवी डा बंगाली रामनगर, के तरफ से सेवा व जलपान कैम्प लगाया गया।मेले में पचास हजार अधिक लोगों ने दर्शन पूजन किया ।
मेले की सुरक्षा में लगा रहा प्रशासनिक अमला
गहनाग मेले की सुरक्षा व्यवस्था में बडे पैमाने पर पुलिसकर्मियों को लगाया गया था इसके साथ डेढ़ दर्जन कम्पनी पीएसी अग्नि समन दस्ता दो दर्जन महिला पुलिस बीस सब इन्सपेक्टर दिन भर लगातार लगे रहे पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर रूट चेन्ज किया गया था खोया पाया कैम्प मे दर्जन भर बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया।पुलिस के अनुसार 18 स्थानों पर प्वाइंट बना कर पुलिस को तैनात किया गया था मेले के सकुशल निपटने पर प्रशासन ने राहत की सांश ली इस मेले में पास पडोस के जिलों से भारी भीड़ जमा हो जाती है। रविवार शाम मेला परिसर में लगा बरगद का विशाल काय पेंड गिरने दर्जन भर दुकानों को नुकसान हुआ और एक ब्यक्ति चोट हिल हो गया था। यहाँ नाग देवता को दूध लावा आदि का प्रसाद चढता है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से आए श्रद्धालुओं ने लगाया सेवा कैंप पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का जत्था गहनाग मंदिर पर दर्शन के लिए दो दिन पहले से ही पास में स्थित रामनगर चौराहे पर पहुंचा । एक दर्जन महिला और 10 पुरुषों के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामनगर चौराहे पर कैंप लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया दिलीप कुमार बंगाली के नेतृत्व में निशुल्क दवा इलाज का कार्यक्रम पिछले 26 वर्षों से मेले में चलाया जाता रहा है 24 परगना से आए दिलीप कुमार विश्वास, मैना विश्वास आशा राम ढुलू रानी सुनील कुमार आशा राम शिखा राय मीनाक्षी आदि लोगों ने सेवा कैंप में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.