प्राथमिक विद्यालय बकचुना बना टापू, जलमग्न हुआ रास्ता, अध्यापक और बच्चों का चलना हुआ दुश्वार

अयोध्या : विकास खंड अमानीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकचुना गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थिति इस समय चिंताजनक हो गई है। विद्यालय के रास्ते में जलभराव के कारण बच्चों का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है। इस समस्या का समाधान के लिए ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। जलभराव होने के कारण रास्ता बाधित हो गया है। बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा रास्ते को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया था और ग्राम प्रधान को रास्ते की निकासी के लिए निर्माण कराए जाने का आदेश दिया था उसके बावजूद ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण बरसात में शिक्षकों और बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समाधान के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाना अति आवश्यक है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा स्कूल के रास्ते को लेकर शासन प्रशासन को अलर्ट कर दिया है कि कहीं भी किसी भी विद्यालय पर रास्ता नहीं है तो तत्काल प्रभाव से रास्ता निकलवाया जाए लेकिन अयोध्या जिले के विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र के बकचुना प्राथमिक विद्यालय की स्थिति कुछ और ही देखने को मिल रही है। वही जो भी संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार से बात की गई तो उनका कहना है की बरसात बाद रास्ता निर्माण कराया जाएगा।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.