चार अनाथ बेसहारा दलित लड़कियों के पालनहार बने समाजसेवी राजन पांडेय

मिल्कीपुर : मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के बकचुना गांव के दलित विजित कुमार पासी की पत्नी दीपांजलि पासी का आकस्मिक निधन होने से चार बच्चे अनाथ हो गए हैं। मृतक दीपांजलि की मौत की खबर मिलते ही जिले के चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय तुरंत परिवार की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा और उन बच्चों से मिलने बकचुना गांव पहुंच गए।
समाजसेवी राजन पांडेय अपने साथ परिवार के लिए दो चारपाई,गद्दा, दरी, चद्दर, कम्बल सभी के लिए 5-5 सेट कपड़ा के साथ दाल, चावल ,आटा ,सब्जी, रिफाइंड सहित लगभग 3 महीना का पूरा रोजमर्रा सामान के साथ यथासंभव आर्थिक सहयोग करके उनके दुखों को बांटने का प्रयास किया। समाजसेवी राजन की आंखे परिवार से मिलते ही नम हो गई और उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वो उनको हमेशा अपने बच्चों की तरह पालेंगे और उनको भरोसा दिलाया कि इस परिवार के हर दुख सुख में वो शामिल रहेंगे। श्री पांडेय ने मृतक दीपांजलि के पति विजित कुमार के साथ चार बच्चों को जब टीन सेट के नीचे देखा तो ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी पर आग बबूला हो गये और उप जिलाअधिकारी मिल्कीपुर तथा खंड विकास अधिकारी अमानीगंज से कार्यवाही की मांग की और आवास दिलाने की बात कही।समाजसेवी राजन पांडेय ने जिले के सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और समाज के समर्थकों पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही समाजसेवियों और नेताओं की कतार लग जाती है। लेकिन इन दलित बेसहारा लोगों का ना तो आवास दिलाया जाता है और ना ही कोई सुविधा मुहैया कराई जाती है। श्री पांडेय ने आगे कहा कि ऐसे लोगों की मदद करने से बड़ा दान पुण्य धर्मात्मा का कार्य कुछ नहीं हो सकता इसलिए जब तक उनकी आखिरी सांस रहेगी तब तक ऐसे परिवारों की हर यथासंभव मदद करते रहेंगे।इस मौके पर अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, अमित पांडेय, अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य, अर्पित पांडेय, भोलेशंकर गुप्ता आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.