मिल्कीपुर में तहसीलदार की कुर्सी खाली।

मिल्कीपुर : तहसील बिना स्थाई तहसीलदार के संचालित हो रही है। प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक जनसुनवाई का निर्देश दिया है। लेकिन मिल्कीपुर में तहसीलदार की कुर्सी खाली है। लगभग 15 दिन पूर्व तहसीलदार सुमित कुमार सिंह का प्रमोशन हो गया था। इसके बाद तहसीलदार का कार्यभार रुदौली तहसील के विजय कुमार गुप्ता को दिया गया। मिल्कीपुर तहसीलदार के कार्यालय न आने और गेट बंद रहने से फरियादी परेशान हैं।
लोग सुबह से दोपहर तक तहसीलदार का इंतजार करते हैं। बाद में मायूस होकर अपने घर वापस लौटने को मजबूर होते हैं। तहसीलदार कार्यालय के सामने रोज दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होती है। कार्यालय के सामने फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। सोमवार को नायब तहसीलदार रंजन वर्मा को प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। साथ ही रुदौली तहसील के तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता सप्ताह में सोमवार और बृहस्पतिवार को तहसीलदार कोर्ट मिल्कीपुर में धारा 67 की सुनवाई करेंगे।
रिपोर्टर : सुनील
No Previous Comments found.