सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भरा पानी, जल निकासी में आ रही दिक्कत

अयोध्या : अयोध्या जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खंडासा परिसर के सामने अतिक्रमण कारियों द्वारा नाले की जमीन पर कब्जा कर लिया है। मुख्य मार्ग पर जल भराव का कारण अतिक्रमण कारियों द्वारा नाले की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लेना।मिल्कीपुर विधानसभा की बहुचर्चित विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में जल निकासी न होने से परिसर के अंदर जल भराव होना संक्रामक बीमारियां की आशंका बताई जा रही है खासकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर मरीजों को असुविधा उत्पन्न हो रही है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अतिक्रमण कारियों पर खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी जिस पर पूर्व में रहे उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने अतिक्रमण कारियों को नोटिस भेज दी थी उसके बाद से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है सूत्रों की माने तो स्थानीय प्रभावशाली नेता का हाथ बताया जा रहा है। जबकि यह जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग से समन्वय है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कागजों में सिर्फ खानापूर्ति की जाती है अन्य कोई कार्यवाही नहीं की जाती सूत्रों की माने तो पीडब्ल्यूडी विभाग के कुछ अधीनस्थ कर्मचारी उस जमीन पर पैसा लेकर अतिक्रमण करवाने की बात सामने आई है। जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो खबर लिखने तक सीयूजी नंबर बंद बता रहा था।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.