दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान किया गया प्रारंभ

अयोध्या : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बानियान द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या में बच्चो को अल्बांडाजोल दवा खिलाकर अभियान प्रारंभ किया गया। आज अयोध्या जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों एवम युवाओं का यह दवा खिलाई जाएगी। इस बालिका विद्यालय में 986 बच्चो को एलबेंडाजाल दवा खिलाई गई एवं बताया गया कि इस दवा को खिलाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि किसी बच्चे एवम युवा को यह दवा खाली पेट नही खिलानी है,हर छह माह के बाद यह दवा खिलाई जाती है। पूर्व में यह दवा फरवरी 2025 माह में खिलाई गई थी। माह हेतु कुल 1313086 बच्चो को दवा खिलाने का लक्ष्य है जिस हेतु पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करा दी गई है जनपद में कुल 2022 सरकारी / मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज है,916 प्राइवेट स्कूल एवं 2381आंगनबाड़ी केंद्र है जिन पर आज दवा खिलाई जा रही है यदि किसी भी कारण से कोई बच्चा आज दवा खाने से छूट जाता है तो उसे इन्ही केंद्रो पर 14 अगस्त 2025 को यह दवा खिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पी सी भारती,जिला क्षय अधिकारी डॉ संदीप शुक्ला,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राम मणी शुक्ला,अर्बन नोडल डॉ वी पी त्रिपाठी,डीएचई आईओ डी पी सिंह,जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद,डीपीएम राम प्रकाश पटेल,डीसीपीएम अमित कुमार,डीइआईसी मैनेजर डॉ मो हम्माद,आरकेएस के कोऑर्डिनेटर सतीश वर्मा,अर्बन कोऑर्डिनेटर सुशील वर्मा,जेएसआई अनुराग एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की उप प्रधान अध्यापिका पुष्पलता सिंह,डॉ अन्नपूर्णा सिंह,डॉ प्रकृति वर्मा आदि एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था।
रिपोर्टर : विपिन शुक्ला
No Previous Comments found.