इनायतनगर थाना क्षेत्र में बेटी के साथ हुये अमानवीय कृत्य को लेकर क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या - इनायत नगर थाना क्षेत्र में एक ब्राह्मण परिवार पर हुए हमले के मामले में सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा और जिला अध्यक्ष राहुल उपाध्याय भी उनके साथ मौजूद रहे। सूरज प्रसाद चौबे ने बताया कि कहुआ गांव की घटना की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया से मिली। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने एडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। उनका कहना है कि सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन यहां पर बेटी के साथ अत्याचार हुआ है हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होने की जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मुख्य आरोपी का मकान सरकारी जमीन पर होने का दावा करते हुए उस पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग भी की। जिला अध्यक्ष राहुल उपाध्याय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पीड़ित बेटी और उसके परिवार की चीख-पुकार के बावजूद उन पर हमला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों पर पुलिस-प्रशासन का कोई दबाव नहीं दिख रहा है। अगर स्थानीय पुलिस सक्रियता दिखाई होती तो घटना में जो और लोग शामिल थे उन्हें अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी होती लेकिन पुलिस घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस मौके पर आकाश पांडेय, हेमंत पांडेय, अंकित दुबे, सोनू मिश्रा, श्रवण पाठक और शिव शंकर दुबे समेत कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - सुनील तिवारी
No Previous Comments found.