20 वर्षीय युवक लापताः शारदा नहर किनारे मिली साइकिल और चप्पल, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश।

अयोध्या -अयोध्या जनपद के खण्डासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव का 20 वर्षीय युवक अश्वनी गुप्ता मंगलवार सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता है। दिनभर की तलाश के बाद शाम को जब उसकी साइकिल और चप्पल सतनापुर के पास शारदा नहर की पटरी पर मिलीं, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों और परिवार वालों को आशंका है कि अश्वनी किसी कारणवश नहर में गिर गया होगा। परिवार के अनुसार, अश्वनी मंगलवार सुबह रोजाना की तरह संतनगर बाजार गया था, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन बेचैन हो गए। आसपास खोजबीन की गई, लेकिन कोई खबर नहीं मिली। इसी दौरान ग्रामीणों ने नहर किनारे उसकी साइकिल और चप्पल पड़ी देखी।सूचना मिलते ही खण्डासा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी शुरू कराई। हालांकि, देर रात तक कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद एसडीआरएफ की विशेष टीम को बुलाया गया। बुधवार सुबह से टीम ने कई किलोमीटर तक नहर खंगाली, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। सीओ श्रीयस त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना प्रबल है कि युवक नहर में गिरा हो। मौके से मिले सामान को कब्जे में लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर संभावना पर काम कर रही है और युवक की तलाश में कोई कोताही नहीं बरती जा रही। मानु डीह  ग्राम सभा के प्रधान अजय कुमार सिंह के साथ मो०अख्तर,  मुकेश सिंह , श्याम बाबू तिवारी, पवन यादव, सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे, अश्वनी कुमार के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन लगातार पुलिस और एसडीआरएफ टीम के संपर्क में हैं और सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.