खांडसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

अयोध्या : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) खांडसा में मंगलवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने किया। इस केंद्र के शुरू होने से स्थानीय मरीजों को अब सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा, क्योंकि यहां 24 घंटे दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।चंद्रभानु पासवान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को अब उन दवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं होतीं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से मरीज और उनके तीमारदार बाजार से सस्ती दरों पर दवाइयां खरीद सकेंगे। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिससे आपातकालीन स्थिति में भी मरीजों को तुरंत दवा मिल सकेगी।उन्होंने इस पहल को सरकार की जनहितकारी नीतियों का हिस्सा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।कार्यक्रम का आयोजन सीएससी खांडसा के अधीक्षक आकाश मोहन की देखरेख में किया गया था। इस अवसर पर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. रवि पाण्डेय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसे प्रयास मरीजों की आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस केंद्र से न केवल दवाइयों की लागत कम होगी, बल्कि मरीजों को समय पर इलाज भी मिल सकेगा।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सरकार के इस प्रयास की सराहना की।प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत स्थापित यह केंद्र न केवल खांडसा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए भी लाभकारी होगा। इस योजना के तहत जेनेरिक दवाइयां बाजार मूल्य से 50-90% कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलती है।उद्घाटन समारोह में मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंशीधर शर्मा, राजेश सिंह, शभू सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, विजय पाण्डेय, विजय कुमार उपाध्याय (अग्गू), सतीश शुक्ला, औषधि केंद्र के संचालक अमन यादव।सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.