6 अनाथ बेसहारा गरीब लड़कियों के सहारा बने समाजसेवी राजन पांडेय

अयोध्या : गोसाईगंज विधानसभा के गोहानी खुर्द गांव में एक गरीब दलित व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद उनकी 6 बेटियां अनाथ हो गई क्योंकि इसके पूर्व में उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया था।

इस दुखद घटना की खबर रवि मिश्रा नामक व्यक्ति ने दूरभाष माध्यम से राजन पांडेय को दी सूचना मिलते ही जिले के चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय तुरंत परिवार की मदद को हाथ आगे बढ़ाते हुए उन बच्चों से मिलने पहुंचे।
समाजसेवी राजन पांडेय अपने साथ परिवार के लिए चारपाई गद्दा दरी चद्दर कम्बल सभी के लिए 6  सेट कपड़ा के साथ दाल चावल आटा सब्जी रिफाइंड सहित लगभग 3 महीना का पूरा रोजमर्रा सामान के साथ 2500 रुपए का आर्थिक सहयोग करके उनके दुखों को बांटने का प्रयास किया।
समाजसेवी राजन की आंखे परिवार से मिलते ही नम हो गई उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वो उनको हमेशा अपने बच्चों की तरह पालेंगे और उनको भरोसा दिलाया कि इस परिवार के हर दुख सुख में वो शामिल होते रहेंगे।
श्री पांडेय से मिलने के बाद अपने मां बाप को खो चुकी बेसहारा बच्चियों को लगा की कोई हमदर्द मिल गया थोड़ी देर के लिए वो सभी अपना दर्द भूल सा गई। 
वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों से पांडेय ने कहा कि इन बेटियों की पढ़ाई के साथ साथ इन सभी की शादियों में राजन पांडेय अपनी क्षमता से ज्यादा सहयोग करेंगे।
समाजसेवी राजन पांडेय ने जिले के सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं और समाज के समर्थ लोगों से हाथ जोड़कर मार्मिक अपील करते हुए निवेदन किया है कि आप सभी ऐसे बेसहारा बच्चों को अपना परिवार समझ कर हर यथासंभव मदद करें
समाजसेवी ने कहा कि ये सोच कर बहुत दर्द होता है कि इन मासूम बच्चियों ने किसी का क्या बिगाड़ा होगा जो इतनी छोटी छोटी बच्चियों का भगवान जीने का सहारा छीन लेते है। 
राजन पांडेय ने आगे कहा कि ऐसे लोगों की मदद करने से बड़ा दान पुण्य धर्म का कार्य कुछ नहीं हो सकता इसलिए जब तक उनकी आखिरी सांस रहेगी तब तक ऐसे परिवारों की हर यथासंभव मदद करते रहेंगे।
राजन पांडेय के इस कार्य की काफी चर्चा हो रही है कि  जब कोई लड़कियां अनाथ होती है तो राजन पांडेय जी जितनी मदद हर कोई नहीं कर सकता।
समाजसेवी राजन पांडेय यही नहीं रुके इसके बाद निकलते हुए राजन पांडेय ने आधा दर्जन परिवारों के दुखों में शिरकत करते हुए 2500 -2500 की मदद कर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया।
इसके बाद राजन पांडेय ने गोसाईगंज विधानसभा के लगभग 2 दर्जन गांवों में जाकर लोगों का कुशलक्षेम जाना और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
समाजसेवी राजन के इन  सामाजिक कार्यों की हर तरफ काफी चर्चाएं हो रही है लोग आपस में बात करते मिले कि पूरे जनपद में कहीं भी कोई गरीब परिवार अनाथ होता है तो उसकी मदद के लिए राजन पांडेय जरूर आगे आते है
समाजसेवी के साथ कुंवर सिंह बंटी सिंह रिजवान खान अरविंद वर्मा सुनील भारती प्रदीप करी रमेश करी अंकुर तिवारी सुरेश गिरी नीरज सिंह विक्रम सिंह अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला सोनू तिवारी अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य विश्वास सोनी बब्बू पांडेय राहुल राव करण राव सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.