युवक की मौत पर सीएचसी में हंगामा-लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट व तोड़फोड़ की

अयोध्या : अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इनायत नगर थाना क्षेत्र के अछोरा पूरे नागेश्वर पाण्डेय निवासी 35 वर्षीय सूरज यादव को रविवार रात सीने में तेज दर्द होने पर लोग निजी वाहन से सीएचसी मिल्कीपुर लाए थे। जहां मौजूद डॉ. महिपाल सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया और एम्बुलेंस बुलाई। हालांकि, लोगों ने मरीज को जिला अस्पताल ले जाने के बजाय वापस अपने वाहन में बैठा लिया। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, उन्होंने डॉ. महिपाल सिंह, फार्मासिस्ट संतोष कुमार मिश्रा, वार्ड बॉय महेश शुक्ला और सुरक्षा गार्ड लालजी यादव को गाली दी और उनके साथ मारपीट कर चले गए। कुछ देर बाद वे बड़ी संख्या में दोबारा सीएचसी लौटे और फिर से मारपीट करते हुए अस्पताल के सामानों में तोड़फोड़ की। वहीं, लोगों का आरोप है कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समुचित इलाज नहीं किया गया, जिसके कारण युवक की इलाज के अभाव में मौत हो गई। मृतक सूरज यादव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके एक साल का बेटा और छह माह की एक बेटी है। वह ट्रक चालक थे और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा, उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, अमर बहादुर सिंह, अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल सीएचसी पहुंचा। पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.