डिप्टी सीएम के पिता की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता ने मरीजों में बांटे फल

 अयोध्या : प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दिवंगत पिता की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता एवं पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष व प्रधान खिहारन के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने जिले की सीमा स्थित 100 सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में भर्ती मरीजों में फल वितरित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य भाजपा नेताओं के साथ संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्यामलाल मौर्य की पुण्यतिथि पर उन्हें शिद्दत से याद किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल एवं बिस्किट वितरित कर मरीज का हाल जाना इस दौरान उन्होंने मौजूद चिकित्सक डॉ दुर्ग विजय से मरीज का समुचित इलाज एवं अस्पताल से निशुल्क दवाएं हर हाल में उपलब्ध कराने की भी बात कही। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं तीमारदारों को प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे अनेक लाभकारी योजनाओं के भी बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अस्पताल के इमरजेंसी मैं मौजूद चिकित्सक डॉ दुर्ग विजय, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, रविंद्र पांडे, सुरेंद्र पांडे, रवि साहू, राजेंद्र पाठक, राजदीप एवं गुलजार खान सहित दर्जनों लोग और अस्पताल कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.