शारदा सहायक नहर में कार गिरने की दर्दनाक घटना

अयोध्या : तीन दिन पहले शारदा सहायक नहर में कार गिरने की दर्दनाक घटना मेंलापता युवक पप्पू यादव का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया।हादसा उस समय हुआ था जब चार युवक दुर्गा पूजा भंडारे से लौट रहेथे और उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी थी। इस हादसे मेंदो युवकों की जान चली गई, जबकि दो किसी तरह बच निकले थे। शवमिलने के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे की पूरी घटना

जानकारी के अनुसार, चार युवक स्विफ्ट डिजायर कार से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद लौट रहे थे। बल्दीराय थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर की पटरी पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर मेंजा गिरी।हादसे के बाद दो युवक किसी तरह कार से निकलकर अपनीजान बचाने में सफल रहे, जबकि कार चला रहे मित्रसेन यादव औरड्राइवर सीट के पीछे बैठे पप्पू यादव पानी में डूब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से कार और मित्रसेन यादव को बाहर निकालागया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं, पप्पू यादव काकोई सुराग नहीं मिला।तीन दिन की तलाश के बाद मिला शवपुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पप्पू यादव की तलाश शुरू की,लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो एसडीआरएफ की टीम कोबुलाया गया। टीम ने 24 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शवनहीं मिल सका। बाद में बल्दीराय पुलिस ने कुमारगंज थाना क्षेत्र केमक्खू का पुरवा निवासी गोताखोर कलीम को बुलाया। उनके अथकप्रयासों के बाद शुक्रवार सुबह आखिरकार पप्पू यादव का शव नहर सेबरामद कर लिया गया।

पारिवारिक स्थिति और शोक का माहौल

मृतक पप्पू यादव कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुआ पूरे रामबक्श गांव केनिवासी थे। वे दिल्ली में गाड़ी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे और लगभग एक महीने पहले ही घर आए थे। वे जल्द ही वापसदिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
पप्पू यादव अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों दो बेटे और एक बेटी कोछोड़ गए हैं। उनकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव का माहौल भी गमगीन है।गोताखोर कलीम का अनुभव शव को खोजने वाले गोताखोर कलीम ने बताया कि वह अब तक कुमारगंज, खण्डासा, इनायतनगर और बल्दीराय थाना क्षेत्रों में करीब डेढ़ सौ शवों को नहर से निकाल चुके हैं। उनकी सूझबूझ और अनुभव के चलते ही यह शव भी बरामद हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर : दीपक कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.