48 करोड़ 64 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बन रही सड़क के निर्माण में लापरवाही सामने आई

अयोध्या : अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 48 करोड़ 64 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बन रही सड़क के निर्माण में लापरवाही सामने आई है। निर्माण एजेंसी ने सड़क किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। विशेषकर कामाख्या धाम जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह 29 किलोमीटर लंबी सड़क आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के उसरहन भवानी से शुरू होकर बकचुना गांव तक जाएगी। इसका विस्तार सैदपुर मां कामाख्या धाम और मेधा ऋषि आश्रम तक प्रस्तावित है। सरकार ने इस परियोजना के पहले चरण के लिए 17 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। यह जनपद की अब तक की सबसे बड़ी सड़क परियोजना है, जो दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगी और अमानीगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी। निर्माण कार्य के दौरान मोहली चौराहा से सड़क के बगल खोदे गए गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं। रात के समय सामने से आ रही गाड़ियों की रोशनी पड़ने पर साइकिल और मोटरसाइकिल सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लगभग दो माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क किनारे गड्ढे कर दिए गए थे जिनका कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। आलाधिकारी द्वारा गिट्टी की कुटाई की बात करो तो टाल मटोल कर देते हैं यही नहीं कई बार उच्च अधिकारियों तक इस बात को लेकर फोन पर वार्ता की गई लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा कि जल्द ही कुटाई का कार्य कराया जाएगा लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है। वही पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की स्थानीय प्रभावशाली नेता का हाथ है जो इस रास्ते को रोक रहें हैं। बड़ी बात यह है कि इसी रास्ते से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कामाख्या धाम आते-जाते हैं, जिन्हें विशेष रूप से परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी जैसे अतुल कुमार शुक्ला, अजय कुमार शुक्ला, हनुमान यादव, शंकर नाथ शुक्ला, धर्मेंद्र तिवारी, राम सुफल मिश्रा, गिरीश दुबे, राहुल मिश्रा, ने बताया कि दो माह पहले सड़क के बगल गड्ढे खोदे गए थे उसके बाद अभी तक गिट्टी नहीं भरी गई है। लोगों का कहना है कि निर्माण एजेंसी की लापरवाही किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है। स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की इन समस्याओं पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जब इस संबंध में सहायक अभियंता योगेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि एक तरफ से काम होते आ रहा है जल्द ही काम किया जाएगा।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.