अयोध्या में कंटेनर और ट्रक में टक्कर,रायबरेली- अयोध्या हाईवे पर हुआ हादसा ट्रक ड्राइवर मेडिकल कॉलेज रेफर

अयोध्या : रायबरेली-अयोध्या नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के करीब 5:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सराय हेमराज के पास बड़ी नहर पर एक ट्रक ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, कंटेनर ( HR 55AM 1480) रायबरेली से अयोध्या की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक (नंबर RJ14 GN 2540) के ड्राइवर कृष्ण कुमार यादव (28 वर्ष, निवासी मंगल केरी, थाना घिरोर, जिला मैनपुरी) को झपकी आ गई। अनियंत्रित ट्रक ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल ड्राइवर के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।

रिपोर्टर : दीपक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.