वाहन दुर्घटना में एक की मौत ड्राइवर सहित तीन घायल

अयोध्या : अयोध्या जनपद के कुचेरा इनायत नगर के एक युवक की मौत दो घायल  ड्राइवर केबिन में फंसा उसे जेसीबी से निकाला गया अयोध्या हलियापुर रायबरेली अयोध्या मार्ग के हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे झुरहू  के पास HiT heavy इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा नेशनल हाईवे के रोड के बीच में ड्रेन वर्क नाली की सफाई का काम चल रहा था। सफाई के लिए कंपनी के दर्जनों कर्मचारी नाली में उतरे थे। कंपनी का टैंकर यूपी 92T 3808 पानी से भरा टैंकर खड़ा था जबकि कंपनी का रोड पर कार्य करने का सिग्नल पीछे लगाया गया था। इसी बीच रायबरेली की तरफ से आ रहा गिट्टी से लदा ट्राला संख्या यूपी 58 ए टी 2654 अनियंत्रित होकर कंपनी के टैंकर पर जबरदस्त टक्कर मारदी टक्कर इतना जबरदस्त था की पानी का टैंकर डिवाइडर को तोड़ते हुए उस पटरी पर चला गया। जहां बीच में ड्रेन वर्क नाली सफाई का काम कर रहे कई मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। और मजदूर राम अचल उम्र लगभग 40 निवासी मीठे गांव थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या की चपेट में आने से तत्काल मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा सूरज उम्र लगभग 35 निवासी इनायत नगर तथा मंगली निवासी रोहता मली का पुरवा मौजा इमामगंज थाना कुमारगंज बुरी तरह से घायल हो गये। तो वही गिट्टी लदे ट्राला के ड्राइवर विकास यादव ग्राम  अंजाव थाना धनघटा संत कबीर नगर जिसने यह हादसा किया केबिन में ड्राइवर सीट पर पूरी तरह से चिपक जाने से उसी में फंस गया। जो बुरी तरह से घायल था उसका पांव फंसा हुआ था मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। तो हलियापुर थाने को सूचना दी गई मौके पर (112) व थाना अध्यक्ष तरुण पटेल हमराही पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इसी बीच HiT इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अधिकारी भी सूचना पाकर रवि राय कॉरिडोर मैनेजर व रंगनाथ तिवारी हाईवे मैनेजर, भी मौके पर पहुंच गए। हलियापुर थाना अध्यक्ष तरुण पटेल ने तत्काल जेसीबी की मदद से टैंकर को हटाया तथा केबिन का अगला हिस्सा खिंचवाया गया। और फिर बीच में जगह-जब हो गई तो ड्राइवर को निकाल कर तत्काल एंबुलेंस के द्वारा अयोध्या जनपद के कुमारगंज स्थित सौसैया हॉस्पिटल  में इलाज हेतु  भेजवाया गया  जहां घायल कर्मचारीयों का इलाज चल रहा है। वहीं थाना अध्यक्ष तरुण पटेल से पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां कोई डेड बॉडी नहीं है। सभी को अस्पताल के द्वारा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्टर : आईबीसिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.