सप्तम दिवस की कथा में उमड़ा श्रद्धा और भक्ति का प्रवाह

मिल्कीपुर :  हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम गंगासराय में चल रहे श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव के सप्तम दिवस पर भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा के दौरान सुप्रसिद्ध कथा व्यास पं. रोहित मिश्र जी ने भगवान श्रीकृष्ण के द्वारका प्रस्थान एवं उद्धव उपदेश प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया। कथाव्यास ने कहा कि श्रीकृष्ण की लीलाएं केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन के गूढ़ दर्शन का प्रतीक हैं। उन्होंने उद्धव चरित्र के माध्यम से समझाया कि वैराग्य, ज्ञान और भक्ति से ही जीवन पूर्णता को प्राप्त करता है। कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर 'जय श्रीकृष्ण' के उद्घोष करते रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अमरनाथ तिवारी ‘मानस भैय्या’ ने व्यासपीठ का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी दिव्य कथाओं से समाज में धर्म, संस्कार और मानवता की भावना जागृत होती है। कथा पांडाल में 'राधे राधे' और 'गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो' के मधुर भजनों से वातावरण गूंज उठा। आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य यजमान शम्भूनाथ तिवारी, गयापति तिवारी, इंदुमती देवी के साथ धर्मेन्द्र नाथ तिवारी, प्रभाकर तिवारी, दिवाकर तिवारी,  सुधाकर तिवारी, बीरेंद्र दूबे, लवलेश पाण्डेय, राजबहादुर, राकेश मिश्रा, वेदप्रकाश तिवारी, राजमणि दूबे, राकेश तिवारी, सज्जन पाठक, देव प्रभाकर, श्रीभगवान तिवारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.