सुरेंद्र कुमार को मिली पीएचडी की उपाधि

अयोध्या - इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलेथू बुजुर्ग मजरे होला का पुरवा निवासी सुरेंद्र यादव को हिंदी विषय में पीएचडी की उपाधि मिली है। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के 30वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में उन्हें मिथिलेश्वर का कथा साहित्य एवं ग्रामीण जीवन का यथार्थ पर शोध कार्य के लिए यह उपाधि मिली है।सुरेंद्र कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु शोध निर्देशक डॉ प्रवीण कुमार यादव के साथ-साथ पिता जग प्रसाद यादव एवं माता मिथिलेश यादव तथा बड़े भाई अरविंद यादव को दिया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता और भाई के आशीर्वाद और गुरु के कुशल निर्देशन में यह सफलता मिली है। सुरेंद्र कुमार को पीएचडी की उपाधि मिलने पर अभिभावक स्वरूप भागीरथी यादव, छोटे भाई शैलेन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव,पत्नी प्रभा यादव, ज्ञानदीप दूबे, शिवकुमार यादव, राजकुमार यादव, आसिफ अहमद, जगदीश यादव, संजीत यादव, वीरेन्द्र चौरसिया, अरविंद सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, अतुल शर्मा , राकेश यादव समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
रिपोर्टर : राहुल पांडेय
No Previous Comments found.