गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में दिपावली के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों कि धूम

अयोध्या : गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में कार्तिक माह की अमावस्या को मनाए जाने वाले पौराणिक उत्सव दिवाली के अवसर पर विविध आयोजनों की धूम रही। प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने कहा कि विश्व के कई देशों में मनाया जाने वाला और अंधकार पर प्रकाश के विजय का प्रतीक पर्व दीपावली एक दिन का पर्व नहीं अपितु धनतेरस, नरक चतुर्दशी, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के साथ पर्वों की श्रृंखला है। प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने अपने संबोधन में बच्चों को इस पर्व से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि चूंकि यह पर्व अमावस्या को मनाया जाता है इसीलिए ये रात दिए और मोमबत्तियों से प्रकाशमान होती है।
इस दौरान बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और दिवाली तथा भक्ति गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत किये। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पूरे परिसर में दीए जलाकर सकारात्मक ऊर्जा का अहसास दिलाया। विद्यालय परिवार ने राम दरबार की आरती की। राम दरबार की भूमिका में सूरज, देवांश तिवारी, वैष्णवी, आयांश और उत्कर्ष के अभिनय ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। रंगोली मेकिंग कंपटीशन में कल्पना चावला हाउस से सादिया बानो प्रथम, मदर टेरेसा हाउस से दिशा यादव द्वितीय और इंदिरा गांधी हाउस से मुस्कान तिवारी तृतीय स्थान पर रही। बोर्ड डेकोरेशन कंपटीशन में एनी बेसेंट हाउस प्रथम, इंदिरा गांधी हाउस द्वितीय तथा मदर टेरेसा हाउस को तृतीय स्थान मिला। पूरा कार्यक्रम राम सूरत तिवारी की उपस्थिति और प्रभा शंकर शुक्ल और सरस्वती तिवारी की देख रेख में संपन्न हुआ।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.