युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: अयोध्या के पूरे शाह लाल चौराहे के पास मिला शव

अयोध्या : के रुदौली में बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला। यह घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मियां का पुरवा, पूरे शाह लाल चौराहे के पास हुई। मृतक की पहचान राम बक्श पुत्र फुस्सू, निवासी बाजौली मजरे सरैठा गांव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान मोहम्मद इश्तियाक ने तत्काल पटरंगा थाने को सूचित किया। सूचना पर हल्का प्रभारी संजय कुमार, एसआई मदन पाल, संतोष कुमार, मो. रिजवान और ज्ञानेंद्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहनता से जांच की। पुलिस ने शव की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ग्राम प्रधान सरैठा अमरेश कुमार यादव और ग्राम प्रधान जरायल कला की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके उपरांत, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। युवक की मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ग्राम प्रधान के अनुसार, मृतक अक्सर घर से बाहर ही रहता था और घर पर कम ही रुकता था।

रिपोर्टर :  दीपक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.