अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर बस-ट्रक भिड़े,9 यात्री घायल: जिला अस्पताल रेफर,दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी बस
अयोध्या : अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर बस-ट्रक भिड़े,9 यात्री घायल: जिला अस्पताल रेफर,दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी बस अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिल्कीपुर बाजार के पास एक डबल-डेकर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इनायतनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर तिराहे पर यूरिया खाद से लदा ट्रक अयोध्या से अमानीगंज की ओर जा रहा था, जबकि डबल डेकर बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर भेजा। वहां चिकित्सक डॉ. अवनीश तिवारी और डॉ. गया प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों में जुनैद (21), रितिक (24), चंद्रप्रकाश (35), आकाश (26), एमके श्रीवास्तव (50), लक्ष्मी यादव (15), सरोज यादव (36), अंजू भटनागर (45) और राजेश निषाद (24) शामिल हैं। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने वाहनों को हटवाकर खुलवाया।
इनायतनगर पुलिस का कहना है कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : दीपक
No Previous Comments found.