डेंजर जोन बना अयोध्या रायबरेली हलियापुर मार्ग स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए 112 नंबर डायल पुलिस लगाती है गस्त
अयोध्या : अयोध्या मंडल क्षेत्र के हलियापुर कस्बे के नेशनल हाईवे के दोनों तरफ दर्जनों विद्यालय इधर से उधर क्रॉस करने में बराबर दुर्घटना होती रहती है तहसील क्षेत्र के हलियापुर कस्बे में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से आम क्षेत्रीय नागरिकों में भारी आक्रोश विदित हो कि हलियापुर कस्बे में बहुत बड़ी बाजार भी शुक्रवार व सोमवार को लगती है।
हालिया पुर की अकेले आबादी लगभग 20000 हजार से ऊपर है। कुल मिलाकर हलियापुर जरई कला, फत्तेपुर चौधरी पुर, सरांय बग्घा, उसका मऊ, शिकरी, कुवासी, बड़ा डॉण आदि ग्राम सभाओं की आबादी मिला दे तो लाखों की जनसंख्या है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हलियापुर बाजार में आते हैं। लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालय हलियापुर में महिला महा विद्यालय, नर्सरी, प्राइमरी, श्याम वखश सिंह महाविद्यालय, बलदेव सिंह महाविद्यालय, कुल मिलकर छोटे बड़े सरकारी व प्राइवेट मिलकर दर्जनों विद्यालय मौजूद हैं। जिसमें हजारों की संख्या में छोटे-बड़े छात्र यानी स्कूली बच्चे इसी चौराहे पर बने एक क्रॉसिंग कट से गुजरते रहते हैं। कस्बे के आबादी में दोनों छोर पर दो कट होना चाहिएथा। रोड का जब निर्माण हो रहा था तो उसे समय ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन उस समय ग्रामीणों की एक भी नहीं सुनी गई। यहां हलियापुर से कांकरकोला, गौहनिया चौराहा, लगभग 2 किलो मीटर की दूरी तक एक कट बने होने से लोगों को 2 किलोमीटर तक उल्टा जगदीशपुर की तरफ जाना हो या अयोध्या की तरफ जाना हो तो उल्टा चलना पड़ता है। जिससे आए दिन बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं। क्षेत्रीय निवासी शिवहरि कौशल, राम जी कौशल, राम धीरज सिंह,, धनंजय सिंह, देवेंद्र सिंह, रंणवि जय सिंह, अंजनी कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, विजय सिंह,आदि ने बताया की दर्जनों विद्यालय होने के कारण एक ही कस्बे के बीचो-बीच सीधा क्रॉसिंग कट होने से इस पर जब से यह अयोध्या रायबरेली मार्ग नेशनल हाईवे बना है। दर्जनों की संख्या में लोग दुर्घटना में चोटहिल व कई नागरिकों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारियों व जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। चारों दिशाओं में देखकर रोड क्रॉस करना पड़ता है जरा सा असावधानी हुई की आम नागरिक व छात्र दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। दुर्घटना होना आम बात है। सूत्रों की माने तो जब से यह रोड बना है 4 से 5 साल के अंदर दर्जनों आदमियों का हाथ पांव टूट चुका है। क्षेत्रीय नागरिकों की नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों व जिलाधिकारी से अनुरोध है। कि इसकी जांच करवा कर कस्बे के दोनों छोर पर दो कट बनवा जाए। जिससे डायरेक्ट क्रॉस न करना पड़े थोड़ी दूरी पर रहेगा तो दुर्घटनाएं कम होंगी और असमय दुर्घटनाओं से नागरिकों की होने वाली मौतों से बचाया जा सकता है। क्षेत्र राशियों की मांग है कि अगर समय से क्रॉसिंग कट को चौराहे के दोनों तरफ ना बनवाया गया तो जिलाधिकारी मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्टर : इंद्र बहादुर सिंह
No Previous Comments found.