विधायक सुरेश पासी द्वारा लगाईं गई हाई मास्क लाइट बनी शोपीस

अयोध्या : हलियापुर, तौधिक पुर,फत्तेपुर, उसका मऊ,आदि जगह की भी लाइटें बंद, चल रही हैं।आपके द्वारा हलियापुर बाजार में लगाई गई हाई मास्क लाइट बना शो पीस ।लगभग (1) वर्ष से बंद नहीं जलती बाजार में लगी हाई मास्क लाइट

8:00 बजे रात तक लगती है हलियापुर में बाजार अंधेरे में रहते हैं दुकानदार, व्यापारी, तथा खरीददार व बाजार वासी।

 अयोध्या अयोध्या मंडल क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में विधायक के द्वारा लगाई गई हाई मास्क लाइटें बनी शो पीस 

विदित हो कि  पूर्व राज्य मंत्री व वर्तमान विधायक सुरेश पासी जी के द्वारा गन्ना विकास एवं चीनी विभाग उत्तर प्रदेश विधानमंडल क्षेत्र के विकास निधि से वर्ष 2021-22 में हाई मास्क लाइट हलियापुर स्थित कस्बे के बाजार में लगवाई गई थी। हाई मास्क लाइट लगने से बाजार वासियों में काफी खुशी का माहौल था। जब जली बाजार उंजाले से रोशन था। लेकिन बीच-बीच में खराबी आती रही और मौके पर स्थित यह है। कि हाई मास्क लाइट फ्यूज यानी जलकर खराब हो गई है। तथा नीचे बॉक्स में भी खराबी आ गई है। बैटरी भी खराब हो गई है। लगभग (1) वर्ष से पूरी बाजार अंधेरे के सन्नाटे में दुकानदार अपनी दुकान लगा रहे हैं। जबकि उक्त बाजार में हाई मास्क लाइट लगाने का उद्देश्य था कि बाजार वासी शाम 6:00 बजे के बाद भी देर साम तक अपनी दुकान खोल सकेंगे। लेकिन काफी दिनों से बंद होने के कारण बाजार वासियो का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर भारी आक्रोश है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अपने फायदे के लिए विधायक सुरेश पासी जी के आसपास चाप लूसी व चमचागिरी करने वाले उनके शुभचिंतकों द्वारा जो उनके आसपास क्षेत्र में आने पर मंड़राते यानी घेर कर चक्रव्यूह बनाए रखते हैं। ताकि उनसे कोई मिलकर क्षेत्र व आनेकों समस्याओं से अवगत ना करा सकें। लगता है शायद इस सूचना की रिपोर्ट विधायक जी को नहीं दी गई हो। हलियापुर बाजार की लाइट लगभग काफी दिनों से बंद पड़ी है। और इसका रिपेयर करा कर चालू कराया जाए ताकि बाजार वासी अपने दुकान व व्यापार उंजाले में कर सकें। यहां के क्षेत्रीय विधायक जी के शुभचिंतक लगता है। कि केवल चापलूसी और चमचागिरी में ही व्यस्त हैं। अन्यथा अब तक विधायक जी के द्वारा यह लाइट सही करवा दी गई होती। विधान सभा से कोई भी विधायक जब चुनकर आता है। तो किसी एक का नहीं वह सबका विधायक व जनप्रतिनिधि होता है। लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें हाई जैक कर रखा है। इसलिए उनके कानों तक क्षेत्र की समस्याएं ज्यादातर पहुंच नहीं पाती। और उन्हें बताया नहीं जाता अंधेरे में रखकर उनसे स्वयं के नफे नुकसान के हिसाब से लाभ लिया जा रहा है। ऐसा क्षेत्र वासियों व ग्रामीणों का कहना है। विधायक सुरेश पासी जी से हलियापुर ग्राम सभा के बाजार वासियों की तरफ से अनुरोध है‌। कि बाजार में हाई मास्क आपके द्वारा लगवाई गई जो एक नेक कार्य था। आपके मात हत जिम्मेदारों द्वारा शायद आपको उक्त सूचना से अवगत नहीं कराया गया। लगभग (1) वर्ष से बाजार में आपके द्वारा लगाई गई लाइट बंद है। तो फेसबुक ट्विटर व सोशल मीडिया के जरिए आपको जानकारी दी जा रही है। निवेदन के साथ तत्काल उपयुक्त लाइट को ठीक करा कर बाजार को रोशन करें। जिससे बाजार वासियों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाया जा सके। अनुरोध के साथ सभी हलियापुर बाजार वासी।

रिपोर्टर : इंद्र बहादुर सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.