नेशनल हाईवे हलियापुर कस्बे में बना क्रॉसिंग कट गलत: इंजीनियर उपेंद्र सिंह रघुवंशी

अयोध्या : जांच टीम ने बताया जांच रिपोर्ट तैयार कर उक्त अनियमित की शिकायत उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे तथा पी, डी, एन एच आई के डायरेक्टर को भी उक्त अनियमताओं से अवगत कराया जाएगा।
अयोध्या मंडल क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली हलियापुर मार्ग
कस्बा हलियापुर में बने नेशनल हाईवे का बीचो-बीच बना कट जानलेवा विदित हो कि उक्त के संबंध में (4) नवंबर को उक्त बने गलत क्रॉसिंग कट को लेकर वरिष्ठ समाज सेवी आईबी सिंह, धनंजय सिंह, रणविजय सिंह, सर्वेश सिंह, शिवहरि कौशल आदि व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी। समाचार पत्रों में खबरें छपी थी। उक्त के संबंध में आज हलियापुर कस्बे पर हाईवे के इंजीनियर उपेंद्र सिंह रघुवंशी जांच टीम के साथ पहुंचे। और हलियापुर क्रॉसिंग कट का निरीक्षण किया। तथा अपनी रिपोर्ट तैयार की जिसमें सड़क के दोनों छोर पर बने दर्जनों विद्यालय के सामने सांकेतिक साइन बोर्ड व हाई स्पीड में गुजर रही गाड़ियों के संबंध में क्रॉसिंग कट के आगे पीछे सिगनल व मोटी पट्टी लगाने की बात कही तथा जल्द ही डामरीकरण करण करवा कर पूरी अनियमताओं को दुरुस्त किया जाएगा। विदित हो कि इंजीनियर उपेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया की नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान कुछ खामियां व निर्माण में जुड़े उच्च अधिकारियों द्वारा हाईवे के नक्शे के मुताबिक कुछ गलतियां की गई है। हाईवे पर  से सीधे दोनों तरफ ग्रामीण इलाकों की सड़क यदि बनी हो जो सीधे डायरेक्टर हाईवे से जुड़ती हो। तो उस स्थान पर कट बनाना गलत है। जो कि नियम के विरुद्ध है। वहां पर उपस्थित रंण विजय सिंह, हिंदेश सिंह, आईबीसिंह। संतोष सिंह, अंजनी कुमार, राधेश्याम आचार्य, सर्वेश सिंह, शिव हरी कौशल, बिक्कू सिंह,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। तो वही उपस्थित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बताया कि निर्माण के दौरान ही ग्रामीणों ने कस्बे के बीच में क्रॉसिंग कट बनाए जाने का विरोध किया था। लेकिन उनकी एक न सुनी गई पर्दे के पीछे कुछ लोगों ने खेल करते हुए अधिकारियों को गुमराह किया वहीं दूसरी तरफ उक्त हाईवे निर्माण के दौरान एक क्रॉसिंग कट कस्बे के जगदीशपुर की तरफ कस्बे के लास्ट में बनाया गया था। जिसे मनमानी ढंग से बाद में बंद कर बीच में क्रॉसिंग कट कर दिया गया। और अब आए दिन यहां पर बराबर दुर्घटनाएं होने के साथ-साथ बड़ा खतरा बना रहता है। इसी कस्बे पर सोमवार व शुक्रवार को एक बड़ी बाजार भी लगती है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग बाजार करने आते हैं तथा दर्जनों विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में इसी क्रॉसिंग कट से इधर से उधर रोड क्रॉस करते रहते हैं।
हलियापुर निवासी समाज सेवी आईबी सिंह, रणविजय सिंह, व हिंदेश सिंह जांच टीम से बात करते हुए अधिकारियों से सवाल जवाब किया तो अधिकारियों ने बताया कि हम रिपोर्ट तैयार कर नेशनल हाईवे के डायरेक्टर P D को रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके बाद जो दिशा निर्देश वहां से जारी होगा उसके अनुरूप जल्द ही उक्त समस्या से लोगों का निस्तारण कराते हुए क्रियान्वयन कराया जाएगा। अब देखना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा उक्त के संबंध में क्या कार्रवाई करती है।

रिपोर्टर :  इंद्र बहादुर सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.