बेसहारा परिवार के सहारा बने समाजसेवी राजन पांडेय
अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा के धमथूवा गांव में एक गरीब रामकेव यादव जिसकी करेंट लगने के कारण मौत हो गई थी जिसके बाद उनके 5 बच्चे और पत्नी बेसहारा हो गई।
इस दुखद घटना की खबर मिलते ही जिले के समाजसेवी राजन पांडेय तुरंत परिवार की मदद को हाथ आगे बढ़ाते हुए उस परिवार से मिलने पहुंचे।
समाजसेवी राजन पांडेय अपने साथ परिवार के लिए चारपाई गद्दा दरी चद्दर कम्बल सभी के लिए 5-5 सेट कपड़ा के साथ दाल चावल आटा सब्जी रिफाइंड सहित लगभग 3 महीना का पूरा रोजमर्रा सामान के साथ 3000 रुपए का आर्थिक सहयोग करके उनके दुखों को बांटने का प्रयास किया।
समाजसेवी राजन की आंखे परिवार से मिलते ही नम हो गई उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वो उनको हमेशा अपने परिवार की तरह पालेंगे और उनको भरोसा दिलाया कि इस परिवार के हर दुख सुख में वो शामिल रहेंगे
श्री पांडेय से मिलने के बाद अपने अभिभावक को खो चुका परिवार थोडी देर के लिए लगा की कोई हमदर्द मिल गया थोड़ी देर के लिए वो सभी अपना दर्द भूल सा गई।
जहां सरकार गरीबों के लिए बड़े बड़े वादे करती है वहीं यह परिवार एक तिरपाल में गुजर बसर करने को मजबूर है राजन पांडेय ने जब परिवार की बदहाली स्थिति देखी तो उन्होंने गांव के सेक्रेटरी अर्जुन वर्मा से मृतक प्रमाणपत्र और आवास की जानकारी के लिए फोन किया गया तो उन्होंने समाजसेवी से अभद्रता करते हुए कहा कि वो गरीब के दरवाजे पर नहीं जाएंगे गरीब परिवार को उनके घर भेजिए।
गांव वालों ने समाजसेवी को बताया कि सेक्रेटरी साहब महीनों तक गांव नहीं आते जबकि सरकार द्वारा शासनादेश है कि सप्ताह में न्यूनतम 2 दिन सेक्रेटरी ग्रामपंचायत अधिकारी BLO पंचायत भवन पर बैठ कर ग्रामीणों की शिकायत सुनेंगे और उसका निराकरण करेंगे।
गांव वालों ने आरोप लगाया कि अर्जुन वर्मा द्वारा हर काम के लिए सुविधा शुल्क लिया जाता है इसी वजह से 15 दिन से अधिक हो गया मृतक प्रमाण पत्र न बनने की वजह से कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है इस पूरे बातचीत के प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजन पांडेय ने सरकार को पत्र लिखते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी को सस्पेंड कर उनके आय की जांच करवाई जाए यदि सरकार ऐसे असंवेदनशील अधिकारियों पर लगाम न लगाई तो आने वाले समय में सरकार की छवि इतनी धूमिल हो जाएगी कि 2027 में सरकार बचाना बहुत मुश्किल हो जायेगा।
समाजसेवी राजन पांडेय ने जिले के सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं और समाज के समर्थ लोगों से हाथ जोड़कर मार्मिक अपील करते हुए निवेदन किया है कि आप सभी ऐसे बेसहारा परिवार को अपना परिवार समझ कर हर यथासंभव मदद करें
समाजसेवी ने कहा कि बहुत दर्द होता है जब इतने गरीब परिवार का भगवान सहारा छीन लेते है जबकि अपराधियों का परिवार फलता फूलता रहता है।
राजन पांडेय ने आगे कहा कि ऐसे लोगों की मदद करने से बड़ा दान पुण्य धर्म का कार्य कुछ नहीं हो सकता इसलिए जब तक उनकी आखिरी सांस रहेगी तब तक ऐसे परिवारों की हर यथासंभव मदद करते रहेंगे राजन पांडेय के इस कार्य की काफी चर्चा हो रही है।
समाजसेवी के साथ सत्यभान पांडेय अनिल पाण्डेय अनिल मिश्रा मोंटी शुक्ला सोनू तिवारी अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य ब्रजेश यादव अंकुश यादव रामराज यादव सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुनील तिवारी
No Previous Comments found.