सिड़सिड़ गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, मोटर, गेंहू और भूंसा जलकर राख — पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
अयोध्या - खंडासा थाना क्षेत्र के सिड़सिड़ गांव में सोमवार-मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक किसान के भूसैल में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा भूसैल जलकर राख हो गया। इस घटना में भूसा, गेहूं, मोटर, साइकिल समेत हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
जानकारी के अनुसार, सिड़सिड़ गांव निवासी अजय कुमार तिवारी के घर के पास स्थित भूसैल में देर रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख पड़ोसी विन्दर गौड़ ने घर के लोगों को जगाया और आग की सूचना दी। जब अजय तिवारी और उनके परिजन मौके पर पहुंचे, तो देखा कि पूरा भूसैल आग की लपटों में घिर चुका है। अंदर रखा गेहूं और भूसा जलकर राख हो गया था, वहीं पास में रखी मोटर और साइकिल भी पूरी तरह जल गई, तथा ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा भी जल गया है।
अजय तिवारी ने बताया कि आग लगने से पहले भूसे के बाहर रखा गेहूं गायब था, जिससे घटना पर संदेह जताया जा रहा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। परिजनों ने किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। अजय तिवारी ने मंगलवार सुबह खंडासा थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि आग से लगभग कई क्विंटल गेहूं और सारा भूसा जल गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
इस संबंध में जब प्रभारी थानाध्यक्ष खंडासा लल्लन यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। वहीं पीड़ित अजय तिवारी का कहना है कि उन्होंने सुबह ही थाना पहुंचकर मुंशी को तहरीर दे दी थी।
रिपोर्टर - सुनील तिवारी
No Previous Comments found.