बुझी लाइटें उखड़ी सड़कें क्षेत्रीय विकास का आईना

 अयोध्या :  अयोध्या मंडल क्षेत्र अंतर्गत बल्दीराय क्षेत्र  विकासखंड का आंशिक भाग जो विधानसभा जगदीशपुर के अंतर्गत आता है और बीवी आईपी क्षेत्र के रूप में जाना भी जाता है जिसके लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक हमेशा कभी कांग्रेस से तो कभी बीजेपी के रूप में चर्चाओं में रहता है जहां पर विकास के नाम पर सड़कों पर अस्तित्व विहीन लाईट के खड़े खंभे,बुझी हुई स्ट्रीट लाइटें ही विकास का पहचान बनकर रह गई है इसी क्षेत्र का कई बार भ्रमण कर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भी विकास का दावा किया तो कुछ वर्षों पूर्व नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी क्षेत्र को विकासशील करने का बीड़ा उठाया था परंतु समय बदला डबल इंजन की सरकार के भाजपा विधायक सुरेश पासी जगदीशपुर विधानसभा से विधायक चुने गए फिर तो क्या कहना "यही कहावत से चरितार्थ होती दिखी कि सैंया भए कोतवाल"।
विकास का सच जब कैमरे में कैद हुआ तो पता चला की विकास के लिए आए हुए धन में कितनी लंबी बंदर बांट की गई है और क्षेत्र अंधेरे में है तो कहीं ऊंची नीची सड़कों पर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं उखड़ी हुई सड़कें,बुझी हुई लाइटें, खाली खड़े खंभे ही क्षेत्र को विकसित बताने का कार्य कर रहे हैं।
हलियापुर कूरेभार मुख्य मार्ग से निकला गिरजा रोड जो की सीमावर्ती जिले अयोध्या को जोड़ने का कार्य करता है जिस रोड के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों की जान को जोखिम में डालते हैं तो उसी चौराहे पर अंधेरा लोगों को विषमताओं भरा लगता है जबकि विधायक निधि से लगाई गई खराब हाई मास्क लाईट हलियापुर चौराहे को लगभग विगत 10 माह से अंधेरे में रहने को मजबूर किया है अंधेरे का सन्नाटा दुकानदारों को समय के पहले दुकान बंद करने के लिए मजबूर करता है तो आए दिन दुर्घटनाओं का दौर भी चलता रहता है। गिरिजा मोड पर केवल खंबा खड़ा है और हाई मास्क लाईट उतार ली गई है जबकि इसी रास्ते से इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज ,कई ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय सहित आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज तथा छात्रों के साथ किसान ग्रामीणों को अन्य धार्मिक स्थल बाबा मलेश्वर नाथ मंदिर मिंझूठी तक पहुंचने में सहायक होता है परंतु विकास की कड़ी में अनदेखी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। स्थानीय क्षेत्र के प्रवीण कुमार उपाध्याय सहित कई लोगों ने विकास के जिम्मेदार विधायक सुरेश पासी तथा प्रशासन से लंबे समय से खराब पड़ी रोड लाइट और सड़कों को ठीक करा कर  अंधेरे का सन्नाटा हटाने की मांग की है।

रिपोर्टर : आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.