उपनिरीक्षक की सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल छीनकर हमलावर फरार

अयोध्या : अयोध्या मंडल क्षेत्र के हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा लाला का पुरवा गांव में गुरुवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। अयोध्या के अयोध्या जनपद के कुमारगंज थाने से पहुंचे दो उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल पर वारंटी तथा उसके परिजनों ने अचानक हमला बोल दिया। आरोप है कि जानलेवा हमले के प्रयास में वांछित आरोपी दशरथ सिंह को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दशरथ और उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें उपनिरीक्षक अकील हुसैन, उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए।हमलावरों ने उपनिरीक्षक अकील हुसैन का सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल फोन भी लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर और बल्दीराय थाने की फोर्स गांव में दबिश देती रही, लेकिन देर शाम तक आरोपी पकड़ में नहीं आए।सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही की तरफ से पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने घर की दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर कार्रवाई आगे बढ़ा दी है।

रिपोर्टर : आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.