धान क्रय केंद्रों पर खरीद न्यूनतमः किसानों की उदासीनता और तकनीकी खराबी बनी वजह

अयोध्या : मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत अमानीगंज क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों पर इस सीजन में धान की खरीद बेहद कम दर्ज की जा रही है। किसान इन केंद्रों पर अपनी उपज बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे सरकारी खरीद प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। विशेष रूप से, अमानीगंज के दो प्रमुख क्रय केंद्रों - बघौड़ा और देवगांव में खरीद की स्थिति चिंताजनक है। बघौड़ा केंद्र पर अब तक कुल 30 क्विंटल धान की ही खरीद हो पाई है, जबकि देवगांव केंद्र पर महज 12 क्विंटल की खरीद दर्ज की गई है क्षेत्रीय किसानों के अनुसार, सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने की प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली हो गई है। इस कारण वे निजी व्यापारियों या अन्य विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। किसानों की उदासीनता के चलते खरीद लक्ष्य प्रभावित हो रहा है देवगांव क्रय केंद्र के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि केंद्र की मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके कारण ऑनलाइन पंजीकरण में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर को समस्या ठीक करने के लिए बुलाया गया है और जल्द ही समाधान होने की उम्मीद है। लाल बहादुर के मुताबिक, इस खराबी के चलते कई किसान केंद्र पर पहुंचकर भी वापस लौट गए, जिससे खरीद का आंकड़ा प्रभावित हुआ है। वहीं, बघौड़ा क्रय केंद्र के सचिव सतीश ने बताया कि उनके केंद्र पर अब तक लगभग 30 क्विंटल धान की खरीद हुई है, जो अपेक्षित लक्ष्य से काफी कम है उन्होंने कहा कि केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत धान की खरीद की जा रही है, लेकिन तकनीकी सुविधाओं की कमी से प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। केंद्र अधिक से अधिक किसानों को लाने का प्रयास कर रहा है।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.