आयकर विभाग ने कैंप के माध्यम से कक्षा 8 से इंटर तक के बच्चों को किया जागरूक

अयोध्या : मंडल के सुल्तानपुर मुख्यालय से आए हुए आयकर विभाग के मुख्य अधिकारी रामकरन गौतम व मोहम्मद साजिद कार्यालय अधीक्षक द्वारा हलियापुर स्थित श्री सिंह राय भाले सुल्तान इंटर कॉलेज में शिविर कैंप लगा कर छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूंछें और सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया 

इनकम टैक्स क्या है। इसका सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों व  व्यापारियों से क्या ताल्लुकात  है। कितने आय  पर कितना टैक्स देना होता है। साल में कितनी बार टैक्स जमा करना होता है आयकर के दायरे में कौन-कौन आता है। पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।और इनकम टैक्स कहां-कहां लगाया जाता है। कितनी आमदनी पर कितना टैक्स की पूरी प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए जागरूक किया इनकमटैक्स अधिकारियों द्वारा पूंछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले (16) छात्र छात्राओं अलंकृता सिंह, अनम बानो, अंजलि, कामिनी गुप्ता, शालिनी, खुशी पाठक, आयुषी, कोमल, शांति, लक्ष्मी, मालती, अंश शुक्ला, दीपराज, अर्पिता, खुशी, रजनीश, आदि छात्र छात्राएं पुरस्कार पाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह, अजय सिंह बड़े बाबू, यशवंत सिंह, डॉक्टर जयस त्रिपाठी, दुर्गेश सिंह, अभिनय सिंह, शमशेर सिंह, मुदित सिंह, आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : इंद्र बहादुर सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.