नीलगाय की टक्कर से 19 वर्षीय अयोध्या के युवक की मौत पुलिस ने शव का पंचनामा करा परिजनो को डेड बॉडी सौंपा
अयोध्या : 19 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना से मौके पर पुलिस ने डेड बॉडी को को कब्जे में लेकर पंचनामा कराते हुए शव को परिवारी जनों को सौंप दियाl मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र तिंदौली गांव के मजरे पूरे वीसा तिवारी निवासी भानु प्रताप का 19 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल UP . 42 B N 8663 से अपने ननिहाल अमावा छींटन गया था ननिहाल में खाना खाने के बाद विवेक कुमार रात करीब 6:30 बजे अपने घर पूरे वीसा तिवारी आ रहा था। इसी बीच जैसे ही पूरे कन्धई थाना हलियापुर पहुँचा की घने कोहरे के कारण सड़क पार कर रहे एक नीलगाय से उसकी मोटरसाइकिल टकरा गई और वह बीच सड़क पर कुछ दूर तक घिसटता हुआ जा गिरा। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना 112 डायल पुलिस व हलियापुर पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक विवेक के पिता भानू प्रताप व परिजनों को फोन पर सूचना देते हुए लाश को कब्जे में ले लियाl वहीं परिजनों की मौजूदगी में लाश का पंचनामा कराते हुए उन्हें सौप दियाl थानाध्यक्ष हलियापुर वन्दना का कहना है कि परिजनों ने पीएम कराने से इंकार कर दिया।
रिपोर्टर : आईबी सिंह

No Previous Comments found.