आदर्श कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में 'खेलो इंडिया' का भव्य शुभारंभ: खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

अयोध्या - खेल हमें टीम वर्क अनुशासन और हार जीत के लिए मेहनत करने की सीख देते हैं। शिक्षा के साथ खेल राष्ट्र र्निमाण का सशक्त माध्यम है उक्त विचार आदर्श कांवेट पब्लिक स्कूल राम नगर अमावा सूफी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जेपी तिवारी ने ब्यक्त किया। अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के​ राम नगर, अमावा सूफी के आदर्श कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में 'खेलो इंडिया' अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज़ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीके फाउंडेशन फॉर जस्टिस के प्रदेश पर्यवेक्षक जे.पी. तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता शुरू करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विद्यालय के डायरेक्टर आदर्श उपाध्याय ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट जनों का माल्यार्पण कर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संचालक अक्षय प्रताप सिंह ने अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को रोली-चंदन का तिलक लगाकर खेल की परंपरा के अनुसार प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। इस तीन दिवसीय आयोजन में कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, लंबी दौड़ के साथ-साथ माला मेकिंग और बनाना गेम जैसे रोचक खेल आयोजित किए जा रहे हैं। इन स्पर्धाओं में स्कूल की दर्जनों टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर पत्रकार महेश कुमार तिवारी,भाजपा नेता कृष्ण बिहारी पांडेय,अयोध्या शर्मा,संतोष पांडेय,शिवा सिंह,राम लाल,आदर्श शुक्ल,राजेन्द्र तिवारी,अंशिका पांडेय,साक्षी चौरसिया, नंदनी शुक्ल और शायरा बानो सहित भारी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर - सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.